Sunday , December 29 2024

टॉयलेट पेपर की चोरी बना सिरदर्द, अब शौचालयों में लगाए जाएंगे कैमरे

आपको सुनने में शायद ये थोड़ा अजीब लगे लेकिन चीन में पैसे या गहने की चोरी नहीं सार्वजनिक शौचालयों से टॉयलेट पेपर की चोरी सिरदर्द बनी हुई है। इस समस्या से निपटने के लिए चीन की राजधानी बीजिंग के सार्वजनिक शौचालयों में सेंसरयुक्त कैमरे लगाए जा रहे हैं। 

toilet-paper_1489987193किसी भी व्यक्ति को टॉयलेट पेपर लेने के लिए सबसे पहले इस कैमरे के सामने आना पड़ेगा। कैमरे से एक मशीन जुड़ी हुई होगी जो उस व्यक्ति का चेहरा सेव कर लेगी। इसके बाद ये पेपर मशीन को टॉयलेट पेपर निकालने का निर्देश देगी। एक बार इस्तेमाल के बाद उस व्यक्ति को दोबारा टॉयलेट पेपर नहीं मिल पाएगा।

सरकार का कहना है कि सार्वजनिक शौचालयों से टॉयलेट पेपर की चोरी की वजह से उनकी अर्थव्यवस्था पर बोझ बढ़ रहा है। चीनी मीडिया के एक सर्वे के अनुसार शौचालयों से टॉयलेट पेपर चुराने का काम देश के वरिष्ठ नागरिक कर रहे हैं।