Friday , November 22 2024

‘राम मंदिर के लिए आगे आएं मोदी, मुस्लिम भी मानेंगे उनकी बात’

राम मंदिर मुद्दे पर शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आगे बढ़कर निर्देश देने की अपील की है. अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने कहा है कि पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी राम मंदिर बनाने की योजना को बढ़ा सकती है. लेख में इसके तर्क दिया गया है देश का राजनीतिक और सामाजिक माहौल पार्टी के पक्ष में है, ऐसे में मुस्लिम भी पीएम की सुनेंगे.know_the_pm

सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि राम मंदिर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की नहीं बल्कि पीएम मोदी के निर्देश की जरूरत है. क्योंकि आज पूरा देश उनकी बात सुनता है. उत्तर प्रदेश में मिली प्रचंड जीत भी इसी तरफ इशारा करती है.संपादकीय में लिखा है कि पिछले 25 सालों में देश की राजनीति बदल गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में हैं, वहीं केंद्र में पीएम मोदी शासन में हैं. ऐसे में अगर पीएम मोदी राम मंदिर बनाने को लेकर पहल करें और आगे आएं तो इसके लिए मुस्लिम भी उनके साथ खड़े हो सकते हैं.साथ ही शिवसेना ने यह भी कहा कि मामले को अगर कोर्ट के बाहर सुलझाना है तो अन्ना हजारे, बाबा रामदेव या आडवाणी जैसे वरिष्ठ लोग मदद कर सकते हैं. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राम मंदिर मुद्दे को कोर्ट से बाहर बातचीत सु सुलझाने की सलाह दी है.