Saturday , December 28 2024

सीएम बनने के बाद आज पहली बार गोरखपुर जाएंगे योगी, स्वागत के लिए ये है इंतजाम

आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर जाएंगे। उनके दौरे को लेकर पूरे शहर में तैयारी की जा रही है। चारों तरफ होर्डिंग-बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। बताते चलें कि आदित्यनाथ योगी ने रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह उसी दिन गोरखपुर जाएंगे, लेकिन किन्हीं कारणों से यह टल गया। 

yogi-adityanath_1487344214Uttar Pradesh: Preparations underway for CM Yogi Adityanath’s visit to Gorakhpur, today.

योगी गोरखपुर हवाई अड्डे पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचेंगे। वहां से वह नंदानगर, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा, गणेश चौराहा होते हुए 5.30 बजे एमपी इंटर कॉलेज पहुंचेंगे। यहां स्वागत-अभिनंदर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 6.40 बजे वहां से निकलकर गोलघर, गणेश तिराहा, काली मंदिर, यातायात तिराहा, धर्मशाला और गोरखनाथ पुल होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। वह मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। 

रविवार को वह गोरखनाथ मंदिर में बाबा गंभीरनाथ की शताब्दी पुण्यतिथि समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह जिले के जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि वह मंडल के कई विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।