सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, ‘प्रदेश को लूटने वाले जेल जाएंगे। गुंडे सुधर जाएं या यूपी छोड़कर चले जाएं। वरना हम उन्हें वहां भेज देंगे जहां कोई भी जाना नहीं चाहता।’

आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के रोजाना कड़े फैसले ले रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करने के लिए भी वह तेजी से कदम उठा रहे हैं। इसी के मद्देनजर राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एंटी रोमियों स्क्वॉड का गठन किया है। राज्य के सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड काम कर रहे हैं। गर्ल्स स्कूल और कॉलेजों के पास खड़े लड़कों से पूछताछ की जा रही है और मनचलों को हिरासत में लिया जा रहा है। पुलिस टीम इसे लेकर बेहद सक्रिय हैं। वहीं, अवैध बूचड़खानों को बंद करने के लिए भी प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रहा है।