Sunday , December 29 2024

US की पहली महिला मेलानिया ट्रंप ने कहा- महिलाओं पर हिंसा का युग खत्म

नई दिल्ली : अमेरिकी की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने बुधवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों पर हिंसा का युग अब खत्म हो गया है।

Untitled-31(98)उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका उन देशों के खिलाफ चौकस बना रहेगा जो महिलाओं के अधिकारों का उचित तरीके से संरक्षण नहीं करते। 
मेलानिया ने विदेश विभाग द्वारा आयोजित ‘इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करेज अवॉर्ड गाला 2017’ के दौरान कहा, “नेता के रूप में हमें लैंगिक समानता और सभी जातियों को सम्मान देने की दिशा में काम करना जारी रखना होगा। हमें हमेशा यह याद रखना होगा कि हम एक ही वर्ग के लोग हैं और वह है मानवता।”
इस कार्यक्रम में मेलानिया ने महिलाओं को पुरस्कार भी दिए जबकि राजनीतिक मामलों के अंडरसेक्रेटरी थॉमस शैनन ने इन सम्मानित महिलाओं के जीवन की आत्मकथाओं का उल्लेख किया। इन सम्मानित महिलाओं में कोलंबिया की नतालिट पोंस डी लियोन भी थीं जो कोलंबिया में महिलाओं पर तेजाब हमलों के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक बन गई।