Sunday , December 29 2024

दुनिया की एकमात्र जगह जहां पानी नीचे गिराओ तो ऊपर की तरफ जाता है

ग्रैविटी का नियम तो सभी जानते होंगे, जिसमे कोई भी चीज ऊपर फेंको तो उसे धरती अपनी ओर खींचती है। लेकिन दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां कोई भी चीज ऊपर से फेंको या नीचे से वो जाती ऊपर ही है।दुनिया की एकमात्र जगह जहां पानी नीचे गिराओ तो ऊपर की तरफ जाता है

यूनाइटेड स्टेट्स के नेवाडा स्टेट में कोलराडो नदी पर बने ‘हूवर बांध’ नाम के एक बांध में ग्रेविटी का नियम फेल हो जाता है। सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये सच है।

दरअसल यहां होने वाली इस प्रक्रिया के पीछे एक दूसरा कारण है, और वो है इस बांध की ‘आकृति’ और यहां चलने वाली तेज हवाएं। धनुष के आकार में बना ये हूवर डैम 221.4 मीटर ऊंचा और 379 मीटर लंबा है।

बांध की इतनी ऊंचाई और धनुष के आकार में बने होने के कारण यहां चलने वाली तेज हवाएं नीचे से ऊपर की तरफ आती है और इसी कारण अगर कोई बोतल से पानी नीचे की ओर डालता है तो वो पानी तेज हवाओं के साथ ऊपर की तरफ ही वापस आता है। आपको विश्वास नहीं तो अगली स्लाइड में वीडियो देखें..

यहां देखिए वो चौंकाने वाला वीडियो..