Monday , February 24 2025

भाजपा का फैसला, पहली बार चुनकर आए विधायकों को मिलेगी ट्रेनिंग

भाजपा ने बड़ी संख्या में पहली बार जीतकर आए पार्टी विधायकों को ट्रेनिंग देने का फैसला किया है। जिससे वह ज्यादा बेहतर तरीके से अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकें। इसके लिए जल्द ही तारीख तय कर दी जाएंगी।
दरअसल, भाजपा व गठबंधन के जीतकर आए 325 विधायकों में 209 पहली बार जीतकर विधायक बने हैं।भाजपा का फैसला, पहली बार चुनकर आए विधायकों को मिलेगी ट्रेनिंग
इसीलिए इनकी साख, छवि और सरोकार को लेकर पार्टी के रणनीतिकार ज्यादा ही फिक्रमंद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की तरफ से विधायकों से आग्रह किया गया कि वे पत्राचार करने और सदन में सवालों के सहारे जन समस्याओं के समाधान के बारे में पुराने व अनुभवी लोगों से सीखने की कोशिश करें।

साथ ही पार्टी की तरफ से आयोजित किए जाने वाले शिविर में हर हाल में मौजूद रहकर इसकी ट्रेनिंग लें। जिससे उन्हें काम करने में सहूलियत रहे।

अब 25 विधायकों पर एक सचेतक

गठबंधन सहित 325 विधायक होने के नाते पार्टी रणनीतिकारों ने 25 विधायकों पर एक सचेतक बनाने का फैसला किया है।

सचेतक भी उन्हें ही बनाया जाएगा जो पहले भी विधायक रह चुके हैं। जिससे विधायकों के छोटे-छोटे समूहों को संभाला जा सके और इनकी भूमिका का निर्धारण किया जा सके।