Friday , April 18 2025

पाकिस्तान में नोबेल विजेता अब्दुस सलाम के भाई की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली. पाकिस्तानी लाहौर शहर के पास ननकाना साहिब में नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक अब्दुस सलाम के चचेरे भाई एडवोकेट मलिक सलीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक जमात-ए-अहमदिया के नेता एवं वकील मलिक सलीम लतीफ अपने वकील बेटे फरहान के साथ बाइक पर अदालत जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चलाई.पाकिस्तान में नोबेल विजेता अब्दुस सलाम के भाई की गोली मारकर हत्या

बताया जा रहा है कि मामले में अब तक कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई है. इस घटना से अहमदिया समुदाय में आक्रोश है. समुदाय के प्रवक्ता सलीमुद्दीन ने कहा कि अहमदिया समुदाय का होने की वजह से लतीफ की हत्या की गई.

उन्होंने कहा कि यह घटना बताती है कि आतंक के खिलाफ जारी सैन्य अभियान ‘जर्ब-ए-अजब’ और ‘रद्दुल फसाद’ को जिस तरह से क्रियान्वित करना चाहिए, उस तरह से नहीं किया जा रहा है. सलीमुद्दीन ने कहा, अहमदिया समुदाय के खिलाफ 2016 में स्थानीय और राष्ट्रीय समाचार पत्र में करीब 1,700 विज्ञापन प्रकाशित कराए गए.

उन्होंने कहा, नफरत फैलाने वालों पर लगाम नहीं लगाई जाती और यदि हालात इसी तरह से बने रहते हैं तो फिर अहमदियों की हत्या भी जारी रहेगी.