Sunday , December 29 2024

PAK: दरगाह में 19 लोगों की हत्या, संरक्षक पर आरोप

पाकिस्तान के सरगोधा में दरगाह के संरक्षक द्वारा कथित तौर पर 19 लोगों के मारने का मामला सामने आया है। इसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दरगाह का संरक्षक कथित तौर पर मानसिक रूप से बीमार था और उसने कथित तौर पर जहर देकर लोगों की हत्या कर दी है।
k (1)
  
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरगोधा के डिप्युटी कमिश्नर लियाकत अली चट्टा के हवाले से लिखा है, दरगाह के संरक्षक अब्दुल वहीद ने हत्या करने के लिए छूरे और डंडों का प्रयोग किया है। 

एक महिला की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संरक्षक को हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 19 शव बरामद हुए हैं।