Thursday , January 16 2025

गाजीपुर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सहित, योगी कैबिनेट ने : नवमी के दिन लिए नौ निर्णय

yogi_adityanath_650_636256216711406476

अशोक कुमार गुप्ता,लखनऊ : योगी सरकार ने पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों को बड़ी राहत देते हुए एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया है. योगी कैबिनेट की मंगलवार शाम पांच बजे से बैठक शुरू हो गई है. कर्ज माफी के लिए योगी सरकार 36 हजार करोड़ रुपये देगी. फिलहाल प्रदेश के 2.15 करोड़ किसानों का एक लाख रुपये कर्ज माफ होगा. पूर्वांचल को विकास से जोड़ने के लिए पहली कैबिनेट बैठक में ही गाजीपुर में स्टेडियम की स्थापना करके शुरू कर दिया है .

क्या हैं प्रमुख ऐलान गेहूं किसानों के लिए

सीएम ने प्रदेश में 5000 गेंहू खरीद के केंद्र ठीक से काम करें ये सुनिश्चित किया जाएगा

80.25 लाख मिट्रिक टन गेंहू खरीद का लक्ष्य रखा है

 40 लाख मिट्रिक टन पहले चरण में

जिलाधिकारियों को निर्देश है कि मांग के आधआर पर और केंद्र बढ़ाए जा सकते हैं

1625 रुपए कि एमएसपी के साथ 10रुपए प्रति क्विंटल ढ़ुलाई के लिए दिए जाएगें

पैसे सीधे किसान के खातें में जाएं जिससे कि बिचौलियों से बचा जा सके

MSP के आलावा प्रत्येक टन गेहूं पर 10 रुपए ढुलाई और लदाई दी जाएगी,

बैठने की जगह हो और सफाई हो, बिचौलियों से किसान को छूट मिले.

 5,630 करोड़ रूपए का NPA माफ किया गया है

फसल के लिए लिया गया कर्ज माफ होगा. 1 लाख रूपए तक का कर्ज माफ किया गया

किसानों का 30,729 करोड़ रूपए का कर्ज माफ होगा. कुल 36 हजार 359 करोड़ रूपए का कर्ज माफ होगा

यूपी में अवैध बूचड़खाने नहीं चलेंगे. 26 अवैध बूचड़खाने बंद कराए गए हैं.

अवैध खनिज के व्यापार को रोकने के लिए तीन लोगों का समूह बनाया है. इसकी अध्यक्षता केशव प्रसाद मौर्या जी करेंगे.

गाजीपुर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनेगा

अवैध खनिज के व्यापार को रोकने के लिए तीन लोगों का समूह बनाया है. इसकी अध्यक्षता केशव प्रसाद मौर्या जी करेंगे.

रोजगार बढ़ाने के लिए नई उद्योग नीति लाई जाएगी. यूपी में अपराध और भ्रष्टाचार का बोल-बाला रहा है. कांग्रेस की नीति पर अभी तक काम हो रहा था. हम अच्छी नीति लेकर आए हैं. जिससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.

बड़ी तादाद में आलू पैदा होता है. पैदावार में जो आलू का खर्चा होता है कई बार ये देखा गया है वो खर्चा भी नहीं पूरा होता है. एक कमेटी गठित की गई है जो किसानों की समस्या देखेगी.

एंटी रोमियो स्क्वॉड को जानकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. एंटी रोमिया दल अच्छा काम कर रहा है. अगर कोई नागरिकों को परेशान करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में अहम फैसले: यूपी सरकार 7000 गेहूं केंद्र खोलेगी. अगर उसके बाद भी किसान ज्यादा गेहूं बेचना चाहता है तो और भी गेहूं खरीद केंद्र खोले जाएंगे. गेंहू खरीद का सीधा पैसा बैंक में जाएगा.