Sunday , December 29 2024

लाहौर सुसाइड ब्लास्ट में 6 की मौत, जमात-उल-अहरार ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान के लाहौर में ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। इस ब्लास्ट में पाकिस्तान सेना के 4 जवानों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वैन में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है। वैन लाहौर के बेदियां रोड पर खड़ी थी। 
Capture
 
पाकिस्तान की वेबसाइट डेली पाकिस्तान को पंजाब कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि प्रतिबंधित जमात-उल-अहरार ने लाहौर में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि इससे वैन के आस-पास खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई।

हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनगणना करने वाली टीम और आर्मी के जवानों को निशाना बनाकर ये हमला किया गया है। 

लाहौर में लगातार हो रहे हैं ब्लास्ट

सानउल्लाह खान ने न्यूज चैनल को कहा कि हाई अलर्ट के बावजूद ब्लास्ट हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हमला उस वक्त हुआ जब जनगणना अधिकारी एक सिक्योरिटी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। हमले के तुरंत बाद एक जवान ने आतंकी को गोली मारकर घायल कर दिया और बाद में उसे गोपनीय स्थान पर ले जाया गया।

बता दें कि पाक में छठी जनगणना चल रही है और अधिकारी इसके लिए घर-घर जा रहे हैं। पाकिस्तान में ब्लास्ट लगातार हो रहे हैं।

इससे पहले भी 21 मार्च को हमला हुआ था, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। और फरवरी में पंजाब विधानसभा के पास जोरदार धमाका हुआ था। इसमें सीनियर अधिकारी समेत 15 लोगों की मौत हो गई थी।