Sunday , February 23 2025

ब्लैकमनी: ईडी ने निर्माण निगम के इंजीनियर सहित 18अधिकारियों के ठिकानों पर की छापेमारी मची हडकम्प

कालेधन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रवर्तन निदेशालय की देश भर में छापेमारी जारी है.

05_02_2017-black-money-3

लखनऊ ३१ मार्च की  डेड लाइन समाप्त होते ही आयकर सहित प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियो ने कालेधन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तीव्र कर दिया है . उसी कड़ी में आज लखनऊ के निर्माण निगम इंजीनियर सहित आइएस अधिकारियो के ठिकानों पार एक साथ कार्रवाई किया है इसके चलते हडकम्प मचा है .

अभियान के तहत प्रवर्तन निदेशालय की देश भर में छापेमारी जारी है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने 18 अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. जिसमें उत्तर प्रदेश के 4 अधिकारी भी शामिल है. बताया जा रहा है प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गोवा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में छापेमारी की है.