Friday , November 22 2024

ऑस्ट्रेलिया की चाहत, भारत के साथ मजबूत हो संबंध

नई दिल्ली : आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कल्म टर्नबुल भारत आए। वे यहां पर 4 दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। गौरतलब है कि दोनों ही देश बायो फ्यूल, क्लीन कोल, नवीनीकरणीय ऊर्जा, सुरक्षा, पर्यावरण, तकनीक, विज्ञान आदि मसले पर चर्चा करेंगे।pm-modi-meets-aus-pm-turnbull_58eb1433b5ad6

आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कल्म मुंबई भी जाऐंगे यहां विभिन्न समारोह में वे भाग लेंगे। टर्नबुल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भेंट हुई इस दौरान टर्नबुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विकास के लिए बहुत प्रयत्न किए हें और वे ही इस देश को प्रगति के पथ पर बढ़ा रहे हैं। समूचा विश्व भारत की ओर टकटकी लगाए हुए है।

उनका यह भी कहना था कि देश की उपलब्धियां समूचे विश्व के लिए प्रेरणादायी हैं। आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल का कार्यक्रम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से भेंट करने का है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक नेता के तौर पर देखा जा रहा है और विश्व में उनकी सारहना हो रही है। उनके विज़न से कुछ देशों के प्रधानमंत्री तक प्रेरणा ले रहे हैं।