Saturday , January 18 2025

एमडी ब्रिज कारपोरेशन ने छुपाया झूठ, कहा था कोई भी अधिकारी एक्स्टेंशन पर नही खुली कलई

 

brekin-1

 

लखनऊ : समाजवादी पार्टी सरकार में एमडी बनाए गए सेतु निगम प्रबंध निदेशक नुसरत नूर खा ने लोकनिर्माण टाइम्स से टेलीफोन पर बात करते हुए सच छुपाया  जिसको शासन ने गम्भीरता से लिया है और  जल्द कारवाई का संकेत दिया है  . शासन के स्पष्ट आदेश के बाद भी सेवा विस्तार वाले अधिकारी को नही हटाना और पत्रकार को झूठी जानकारी देना  विभागाध्यक्ष के कार्यो पर भ्रष्ट्राचार का दबाव देखने को मिल रहा है .

मुख्य सचिव ने शासनादेश जारी करके सभी विभागों को आदेश दिया था की सपा सरकार में सेवा विस्तार पाए अधिकारियों की २५ मार्च  से सेवा स्वत समाप्त मानी जाएगी . उसी आदेश की ठेंगा दिखा रहे एमडी सेतु निगम से  लोकनिर्माण टाइम्स के एडिटर इन चीफ 29 मार्च को सवाल पूछा की निगम में किसी भी अधिकारी को रिटायर्ड होने के बाद सेवा विस्तार पर रखा गया है जिसकी जानकारी मुझे विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है  तो  एमडी ने  आनरिकार्ड कहा कि निगम में किसी भी अधिकारी का सेवा विस्तार या एक्स्टेंशन पर नही है . उसके कुछ दिनों बाद ही  सेवा विस्तार पर लखनऊ जोन में तैनात विशेष कार्याधिकारी घनश्याम पाण्डेय का  पीडब्लूडी का प्रजेंटेशन के एक दिन पहले इस्तीफा देने के बाद सेतु निगम के मुखिया के झूठ बोलने की कलई  खुल गई . विभाग के बड़े अधिकारियों ने  दबे जुबान से कहते मिले की वर्तमान प्रबंध निदेशक ने मोटी रकम लेकर सेवा विस्तार किया था तो कैसे कार्रवाई कर  सकता है . इस विषय को शासन ने गम्भीरता से लेते हुए जल्द  इसकी जांच कराकर कार्र्वाई  का संकेत दिया है  .