Monday , November 18 2024

योगी राज में बिजली फुल, बिल का सरचार्ज होगा माफ़,10 करोड़ से ऊपर के कामो की जांच

srikant-sharma1491902017_big

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के अबतक के कामो से अब साफ़ होने लगा कि यूपी में अब न यादव कुनबे की न ही  बहन जी की सरकार है।  बीजेपी सरकार के कामो से लगने लगा की अब  आमजनता की सरकार है। कैबिनेट की दूसरी  बैठक  में कई अहम फैसले लिए गए जो यूपी की विकास को गति देने की दिशा में मिल का पत्थर सबित होगा युवाओं  का एजुकेशन में भी सुधार होगी ।

योगी सरकार ने गांवों को 18 घंटे बिजली देने का निर्णय किया है। इसके अलावा बुंदेलखंड में 20 घंटे बिजली दी जाएगी। तहसीलों में भी 20 घंटे बिजली दी जाएगी। जिला मुख्यालय में 24 घंटे बिजली पहुंचाई जाएगी। वहीं, 14 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा।

दूसरी कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि गरीबों तक विकास पहुंचाया जाए। यदि बिजली विभाग में लापरवाही सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हा कि अक्टूबर 2018 तक हर जगह 24 घंटे बिजली दी जाएगी। शहर में खराब हुए ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदला जाएगा। वहीं, किसानों के ट्यूबवेल में ट्रांसफार्मर खराब हुआ तो 48 घंटे के अंदर उसे दुरुस्त करा दिया जाएगा।

सरकार खरीदेगी एक लाख मिट्रिक टन आलू 

योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं। यूपी सरकार प्रदेश के किसानों से एक लाख मिट्रिक टन आलू की खरीददारी करेगी। सरकार 487 रुपये क्विंटल के दाम पर आलू खरीदेगी।

 

प्रदेश के गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए योगी सरकार ने फैसला किया कि पुराने बकाए का भुगतान 120 दिनों में कर दिया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा भुगतान 14 दिनों में होंगे।

बिजली बिल पर बकाया सरचार्ज माफ होगा

दूसरी कैबिनेट बैठक में सरकार ने फैसला किया कि बिजली बिल पर बकाया सरचार्ज माफ किया जाएगा। 10 हजार बकाया वाले किसान चार किस्तों में भुगतान कर सकेंगे।

10 करोड़ से ऊपर के कामों की होगी जांच

योगी सरकार नोएडा, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद में 10 करोड़ रुपये से ऊपर हुए सभी कामों की जांच कराएगी। इसके अलावा बैठक में 15 जून तक प्रदेश के सभी गड्ढ़ों को भरने का भी प्रस्ताव लाया गया है।