Saturday , January 18 2025

राजनितिक लाभ के लिए अब सभी राजनितिक पार्टियाँ अम्बेडकर जयंती मनाने लगी -मायावती

Mayawati_News18India_180217

लखनऊ :राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और उसके बाद वहां मौजूद समर्थकों को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, ‘सभी राजनीतिक दल अब वोट के स्वार्थ में बाबा साहब की जयंती मनाने लगे हैं. सभी दलों ने जाति के आधार पर अनुयायियों का शोषण किया है. उन्होंने आगे कहा, ‘बाबा साहब दलितों, आदिवासियों और उपेक्षित वर्ग के उत्थान के लिए काम करते रहे. लेकिन अब सभी दल वोट की राजनीति के लिए इनका केवल इस्तेमाल करते हैं.