Sunday , February 23 2025

मोदी और योगी ने अम्बेडकर की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किया


modi-1-ambedkrनागपुर :
देश आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर याद करेगा.  राष्ट्र निर्माण में बाबासाहेब का योगदान विशेषकर संविधान का प्रारूप तैयार करने में उनके योगदान की स्मृति में पूरे देश में समारोह आयोजित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों के मसीहा बी आर अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.yogi-adityanath_650x400_71490446081

लखनऊ ।  बाबा भीमराव अन्बेडकर की 126वीं जयंकी को आज देशभर में मनाया जा रहा है। ऐसे में यूपी केो सीएम आदित्यनाथ ने अम्बेडकर को याद किया है।  बाबा भीमराव अन्बेडकर को श्रृद्धांजलि देकर उन्होंने लोगों को संबोधित किया है।सीएम योगी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।