Thursday , January 16 2025

अभी-अभी नोएडा में लगी भीषण आग 6 लोग जिन्दा जले

Fire-Noida-2_1704

दिल्ली से सटे नोएडा में एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में लगी आग से 6 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है .

बुधवार की शाम हुए हादसे में, नोएडा सेक्टर 11 में स्थित ये बिल्डिंग पूरी तरह से आग में झुलस गई. जानकारी के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में आग लगी, वो एलईडी लाइट्स बनाने वाली कंपनी है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार आग में मारे गए सभी लोग कंपनी के अधिकारी लेवल के हैं. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं.Fire-Noida-4_1704

हालांकि अब तक आग लगने की पुख्ता वजह सामने नहीं आई है. लेकिन, प्रथम दृष्ट्या ऐसा माना जा रहा है ही कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण ही लगी है.