Friday , November 22 2024

पाक सेना के प्रमुख ने 30 आतंकवादियों की फांसी को मंजूरी दी

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को 30 कट्टर आतंकवादियों के फांसी की सजा के आदेशों पर हस्ताक्षर कर दिए। इन्हें सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। सेना के एक बयान में कहा गया, “यह आतंकवादी आतंकवाद से जुड़े जघन्य कृत्य में शामिल थे।”bajwa_650_112716112257

बयान में कहा गया, “यह पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमले, सुरक्षा अधिकारियों के अपहरण और हत्या में, स्वात घाटी में हवाईअड्डे पर हमले, निर्दोष नागरिकों की हत्या में, सशस्त्र बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले में शामिल थे।”

यह पहली बार है कि सेना प्रमुख ने एक दिन में 30 दोषियों के मौत की सजा को मंजूरी दी है।

सेना ने कहा कि फांसी की सजा पर जल्दी फैसला आतंकवाद के खिलाफ प्रमुख अभियान ‘राद-उल-फासा’ के तहत किया गया है।

पाकिस्तानी संसद ने सैन्य अदालत की दो साल की अवधि खत्म होने पर हाल में ही और दो साल के लिए बढ़ा दी है।