Sunday , February 23 2025

बवाल: यूपी में डॉ. अंबेडकर शोभायात्रा पर पथराव,कमिश्नर की गाड़ी तोड़ी,बीजेपी सांसद को आई चोट

saharanpur-20-04-2017-1492683872_storyimage

राज्य मुख्यालय : सहारनपुर में जनकपुरी थाना क्षेत्र के गांव सड़क दूधली में अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान पथराव से हिंसा भड़क उठी . इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई, जिसमें बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा और अन्य कई लोगों के घायल होने की खबर है. स्थिति बिगड़ते देख पड़ोसी जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई है.

मौके पर पहुंचे डीएम शफकत कमाल और एसएसपी लव कुमार ने बताया कि यहां शोभायात्रा निकालने पर पहले से ही प्रतिबंध है बावजूद इसके ये शोभायात्रा निकाली गई. उनके मुताबिक प्रशासन ने इस यात्रा की परमीशन नहीं दी थी.

हालांकि समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। दोपहर सवा दो बजे तक तनातनी बनी हुई थी और रुक-रुककर पथराव जारी था। बीजेपी इस बार डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर जगह-जगह शोभायात्राएं निकाल रही है। सड़क दूधली में गुरुवार को शोभायात्रा निकाली जा रही थी। दोपहर में दूसरे संप्रदाय के लोगों ने इस पर एतराज जताया और शोत्रायात्रा नहीं निकालने देने का ऐलान कर दिया। इधर, बीजेपी शोभायात्रा निकालने पर अड़ी थी।

शोभायात्रा के साथ काफी संख्या में पुलिस बल था, बावजूद वह स्थिति पर काबू नहीं पा सका। सूचना पर कमिश्नर, जिलाधिकारी और एसएसपी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सांसद राघवलखनपाल और देवबंद विधायक ब्रजेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्ष अपनी-अपनी जिद पर अड़े थे। थोड़ी देर रुककर शोभायात्रा दोबारा निकालने की तैयारी की गई तो फिर पथराव शुरू हो गया।