Monday , February 24 2025

गोरक्षकों पर सख्तीः किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा – DGP सुलखान

 

up-dgp-22-04-2017-1492849627_storyimage

लखनऊ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रदेश में कानून का राज होगा, पुलिसवालों को काम करने की पूरी आजादी होगी। गोरक्षा के नाम पर किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा, गुंडागर्दी खत्म की जाएगी।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को पुलिस महकमे में शीर्ष स्तर पर फेरबदल करते हुए सैयद जावीद अहमद को डीजीपी पद से हटा दिया। उनके स्थान पर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया।