हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक खाड़ी में संकट कुछ ऐसा है जो भारतीयों के लिए रोजगार को प्रभावित करता है। खाड़ी देश के एक राजनयिक ने कहा कि यहां रोजगार करने वाले अपनी आय का ज्यादा हिस्सा अपने घर भेजते हैं, जो विदेश में नौकरी करने वाले भारतीय लोगों से प्रभावित दिखता है।
विश्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि भारत 2016 में दूसरे देशों में नौकरी कर रहे नागरिकों की ओर से भेजे गए धन में 8.9% की गिरावट दर्ज की गई है। इसमें पिछले साल की तुलना में 1% की गिरावट आई है। विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया कि 2014 में भारत ने 69.6 अरब डॉलर विदेश में नौकरी कर रहे भारतीयों की ओर से भेजा गया था, जिसमें 62.7 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
केरल के सतेश कुरूप ने कहा कि मैंने पिछले दो सालों में सऊदी में दो नौकरियां खो दीं और इसलिए मैं घर वापस जाना चाहता हूं बस अपनी बकाया सेलरी का इंतजार कर रहा हूं। 2016 में 165,356 लोगों को सऊदी अरब रोजगार मिला है जो 2015 की तुलना में लगभग आधा है। बता दें कि 2015 में सऊदी अरब में 306,642 लोगों को रोजगार मिला था।