Thursday , January 16 2025

10 हजार या अधिक बकायदारो के लिए एमनेस्टी स्कीम योजना लागू ,बकाया बिजली बिल जमा करे किस्तों में

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में बिजली बकायादारों को बड़ी राहत देने की योजना पर मुहर लगा दी है । दस हजार रुपए से अधिक के जिस उपभोक्ता की बिल बकाया है उसके सर चार्ज से राहत पहले ही मिल चुका है ,अब उन्हें किस्तो में भुगतान करने की छूट दिया । छूट देने की इरादा के पीछे यूपी में बकाया बिल जमा करना और राजस्व को बढ़ाना है । बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को योगी सरकार ने किस्तो में बिल जमा कराने की सुविधा देने से अब रहत मिलेगी । सरकार की मंशा है कि जो उपभोक्ता बिल जमा करेगा उसे 24 घंटे बिजली मिलेगी . इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है .