Thursday , January 16 2025

अखिलेश ने योगी शासन में बढ़ रही सम्प्रदायिक तनाव और रेप के बाद हत्या की घटना पर सरकार को घेरा

लखनऊ में सपा के सदस्यता अभ‌ियान में मंगलवार को राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने प्राथम‌िक सदस्यता ली. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अ‌ख‌िलेश यादव ने भाजपा सरकार पर न‌िशाना साधा.पत्रकार वार्ता में अखिलेश के साथ विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी भी मौजूद थे .

अख‌िलेश ने कहा कि आगरा और सहारनपुर की घटनाएं क्या बीजेपी को नहीं द‌िखाई दे रहीं. इलाहाबाद में बे‌ट‌ियों का गैंगरेप करने के बाद पूरे पर‌िवार को मार डाला गया. अब सभी लोग चुप है,लेकिन समाजवादी चुप नही बैठेगे .

सपा सरकार में झूठा बदायूं केस तो बहुत उछाला गया था. अख‌िलेश ने कहा कि आजकल भगवा रुमाल रख लेना ही सत्ता के ल‌िए काफी है. थानों में भी भगवा अंगौछों की पहुंच बढ़ गई है. वहीं एक्सप्रेस वे पर योगी सरकार के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा, जो एक्सप्रेस वे पर चलेगा वो सपा को वोट देगा. अख‌िलेश ने सवाल उठाया, जो काम हमने क‌िया उससे अच्छा काम कब करोगे.

 सपा सरकार में झूठा बदायूं केस तो बहुत उछाला गया था. अख‌िलेश ने कहा कि आजकल भगवा रुमाल रख लेना ही सत्ता के ल‌िए काफी है. थानों में भी भगवा अंगौछों की पहुंच बढ़ गई है. वहीं एक्सप्रेस वे पर योगी सरकार के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा, जो एक्सप्रेस वे पर चलेगा वो सपा को वोट देगा. अख‌िलेश ने सवाल उठाया, जो काम हमने क‌िया उससे अच्छा काम कब करोगे.