Thursday , January 16 2025

योगी सरकार ने चन्द्रशेखर जयंती सहित 15 जयन्तियो की छुटिया रद्द किया

उत्तर प्रदेश में 42 सार्वजनिक अवकाश घोषित हैं, जिनमें से कम से कम 17 अवकाश महापुरूषों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिये जाते हैं.

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया.

पिछले दिनों सीएम योगी ने अंबेडकर जयंती पर ऐसे अवकाशों की वजह से शैक्षिक सत्र की अवधि कम होने पर चिंता जताई थी. योगी ने कहा था कि, महापुरूषों की जयंती पर स्कूलों में अवकाश नहीं होना चाहिए बल्कि दो घंटे का विशेष कार्यक्रम कर बच्चों को ऐसे महापुरूषों के बारे में शिक्षित करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश में 42 सार्वजनिक अवकाश घोषित हैं, जिनमें से कम से कम 17 अवकाश महापुरूषों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिये जाते हैं.

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि, अवकाश की संशोधित सूची जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी. आपको बता दें कि, इनमें से अधिकतर अवकाश पूर्व की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों ने घोषित किये थे.

जिन अवकाशों को योगी सरकार ने रद्द घोषित किया है, उनमें जन नायक कर्पूरी ठाकुर जयंती (24 जनवरी), ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज उर्स (14 अप्रैल), चंद्रशेखर का जन्मदिन (17 अप्रैल), परशुराम जयंती (28 अप्रैल), महाराणा प्रताप जयंती (9 मई), छठ पूजा (26 अक्तूबर),परशुराम जयंती (28 अप्रेल ) निषाद राज जयंती, आचार्य नरेंद्र देव जयंती आदि  शामिल हैं.