Thursday , January 16 2025

स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, बोले- मुस्लिम हवस मिटाने के लिए बदलते हैं बीवियां

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीन तलाक को लेकर विवादित बयान दिया है। स्वामी का कहना है कि मुस्लिम लोग ज्यादा शादियां अपनी हवस मिटाने के लिए करते हैं। स्वामी ने ये बयान बस्ती में मीडिया से बात करते हुए दिया। 
  
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘ ‘मुस्लिम अकारण, बेवजह और मनमाने तरीके से जब चाहे बिना किसी वजह के अपनी पत्नियों को तलाक दे देते हैं। तलाक देकर वह अपनी हवस को पूरा करने का काम कर रहे हैं। तलाक की वजह से उनकी पत्नी और बच्चों को सड़क पर भीख मांगने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।’
 
स्वामी प्रसाद मौर्य इससे पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं। विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे पहले उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बारे भी कुछ ऐसा ही कहा था।