ऑपरेशन के बाद शोपियां से भागकर आतंकियों के दक्षिणी कश्मीर के आसपास के जिलों में शरण लेने की सूचना है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों की ओर से इन आतंकियों के बारे में इनपुट्स जुटाए जा रहे हैं। साथ ही इनके मददगारों की भी तलाश की जा रही है। बताते हैं कि इस संबंध में कुछ ओवर ग्राउंड वर्कर्स से भी पूछताछ की जा रही है। बैंक लूट मामले में भी शामिल रहे आतंकियों की तलाश की जा रही है।
दक्षिणी कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं तथा आतंकियों की मौजूदगी बढ़ जाने के बाद ऑपरेशन क्लीन स्वीप शुरू किया गया है। इसके तहत दक्षिणी कश्मीर के प्रत्येक जिले में घर-घर तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
आतंकियों की मौजूदगी पर सर्च ऑपरेशन
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के द्रबगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया। एसएसपी रईस मोहम्मद भट ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में कोई भी आतंकी नहीं मिला। इसके बाद आपरेशन बंद कर दिया गया।