Saturday , January 18 2025

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में खुला जन सहयोग केंद्र, दूर होगी जनता की समस्याए

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को जन सहयोग केन्द्र की शुरुआत हो गई. इस केंद्र में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए रोज प्रदेश सरकार का एक मंत्री उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने के लिए संगठन से उपाध्यक्ष और मंत्री दो घंटे उपस्थित रहेंगे.

इस मौके पर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. संगठन के सहयोग से ही सरकार बनती है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी की सरकार संगठन के सहयोग से जन समस्याओं के निराकरण के लिए सतत कार्य कर रही है.

यह कार्य सुचारू रूप से लगातार चल सके इसीलिए संगठन ने जन सहयोग केन्द्र का निर्माण किया है. इस केंद्र में रोज सरकार से एक मंत्री और संगठन से एक उपाध्यक्ष और मंत्री रोज प्रदेश भर से आए आम लोगों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं की निराकरण के लिए सुबह 11 बजे से 1 बजे तक कार्यालय में उपलब्ध रहते हैं. जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान में निरन्तर सतत सक्रिय है. जहां प्रतिदिन सैकड़ो लोगों की समस्याओं का समाधान रोज हो रहा है.

जन सहयोग केन्द्र के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राकेश त्रिवेदी, जसवंत सैनी, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह मुख्यालय प्रभारी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी, आनन्द पांडेय आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे.