Saturday , January 18 2025

अरुण जेटली ने कहा, विरासत में मिला था भ्रष्टाचार, GST लागू होने पर दिखेगा सुधार

 

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को विरासत में भ्रष्टाचार मिला था, इस वजह तीन साल आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहे.

जेटली ने कहा कि तीन सालों में भारत आर्थिक रूप से सबसे तेजी से विकास करने वाला देश बना. उनकी सरकार ने पुरानी अर्थव्यवस्था को बदलने की कोशिश की और गरीबों के विकास के लिए कई कड़े फैसले किए. इसका असर जीएसटी लागू होने के बाद दिखेगा.वित्तमंत्री ने कहा, इन तीन सालों में उनकी सरकार की कोशिश रही कि विश्व मानचित्र पर भारत की छवि एक भ्रष्टाचार से मुक्त देश की बनाई जाए. इस दिशा में नोटबंदी ने बड़ा योगदान दिया. देश की छवि बदलने का असर यह हुआ कि भारत में विदेशी निवेश बढ़ा और दुनिया में भारत की साख मजबूत हुई है.उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से देश में आयकर देने वालों का दायरा बढ़ा है. इसका देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर हुआ है. जीएसटी केंद्र सरकार का एक बड़ा कदम है जिसके लागू होने का बड़ा फायदा हमारी अर्थव्यवस्था को मिलेगा.