Thursday , January 16 2025

किसानों की खुशहाली के लिए पराग को बनाएंगे दूध का बड़ा ब्रांड: योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों को आत्म ुनिर्भर और खुशहाली के लिए ‘पराग’ को दूध का बड़ा ब्राण्ड बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को पराग की मजबूती के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। वह शनिवार को लखनऊ में एनेक्सी भवन में दुग्ध विकास व डेयरी संवर्धन से संबंधित बैठक में बोल रहे थे।

उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश के दुग्ध ब्राण्ड पराग को सुदृढ़ करने में अमूल डेयरी द्वारा जरूरी सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने अमूल डेयरी ब्राण्ड को यूपी में दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने के लिए धन्यवाद भी दिया। बैठक में प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, प्रमुख सचिव, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास, बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के अध्यक्ष एवं गुजरात सरकार में पर्यावरण राज्मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शंकरभाई चौधरी तथा अमूल डेयरी के एमडी आरएस सोढ़ी मौजूद रहे।

इससे पहले सीएम ने लखनऊ के सुलतानपुर रोड स्थित चकगंजरिया में स्थापित 5 लाख लीटर क्षमता के अमूल डेयरी के दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पराग ब्रांड के तहत दुग्ध संघों की संख्या 59 से घटकर 18 होना विफलता है।