Thursday , January 16 2025

9 साल में 3 बार गैंगरेप, 4 बार एसिड अटैक और जांच में 3 मामले पाए गए झूठे!

रायबरेली के ऊंचाहार की गैंगरेप पीड़िता की कहानी दिल को झकझोड़ने वाली है. 9 साल में तीन बार गैंगरेप और चार बार एसिड अटैक का शिकार बनी इस महिला की मानें तो वह जिंदा नहीं रहना चाहती लेकिन बच्चों की वजह से वह ऐसी जलालत भरी जिंदगी जीने को मजबूर है,

30 जून को लखनऊ के अलीगंज स्थित वर्किंग वुमन हॉस्टल के बाहर एक बार फिर इस महिला पर तेजाब से हमला किया गया. गंभीर हालत में महिला केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में एडमिट हैं. हलांकि पुलिस इस मामले को संदेह की स्थिति से भी देख रही है. लिहाजा मामले में  अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.एडीजी जोन लखनऊ अभय प्रसाद ने कहा, “अलीगंज वाली घटना में अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. पीड़िता से बात होने के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.”हालांकि एहतियात के तौर पर भोंदू सिंह और ननकाऊ को हिरासत में ले लिया गया है. लेकिन फोन डिटेल्स से पता चला है कि दोनों हमले के वक्त रायबरेली स्थित अपने घर पर थे.
आईजी जोन लखनऊ जय नारायण ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला के ऊपर एसिड अटैक हुआ है. उसे ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया है. पीड़िता से बात नहीं हो सकी है. मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इससे पहले भी इस महिला पर अटैक हो चुका है लिहाजा पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.