Thursday , January 16 2025

पाँचवी शादी के लिए पैसा नही देने पर पिता की हत्या

लखनऊ । सीतापुर जिले के सन्दना थाना अंतर्गत शराबी बेटे ने पांचवी शादी के लिए पैसा नही देने पर अपने पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया।घटना की सूचना पाते ही पुलिस आधीक्षक मृगेंद्र सिंह पुलिस फ़ोर्स सहित घटना स्थल पर पहुचकर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजवाया और जाँच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक सन्दना थानान्तर्गत देवी खुर्द निवासी इन्दल उम्र 70 वर्ष की उसका छोटा बेटा अशोक से विवाद हुआ था ।अशोक चार शादियां कर चुका था,लेकिन शराब के लत के चलते कोई शादी सफल नही रही।अब वह पांचवी शादी करना चाहता था इसी को लेकर अपने पिता से झगड़ा लेकिन बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया।
अशोक 3 जुलाई की रात शराब के नशे में घर लौटा पिता से झगड़ने लगा।विरोध करने पर भाई रमेश और भाभी रेशमा से भी उलझ गया।फिर लोहे की रॉड से पिता पर हमला बोल दिया सीने पर तबड़तोड़ वार कर् मौत कर फरार हो गया।पुलिस अधिक्षक ने एसओ से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की आदेश दिया है।