Saturday , January 18 2025

भ्रष्ट्राचार पर बड़ा फैसला:नोएडा के तीनों प्राधिकरणों की CAG से जांच कराएगी योगी सरकार

योगी आदित्यनाथ सरकार ने नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे के अलावा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) का ऑडिट भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) से कराने के निर्देश दिए हैं।

यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने यमुना एक्सप्रेस—वे, नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं यूपीएसआईडीसी का ऑडिट भारत सरकार की संस्था कैग से कराने के निर्देश दिए हैं सतीश महाना नेकहा कि कैग भारत सरकार की विश्वसनीय एवं महत्वपूर्ण संस्था है, जो कि पारदशर्तिा के साथ कार्य करती है।

प्रवक्ता के मुताबिक, औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पूर्व सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए सभी प्राधिकरणों का कैग संस्था द्वारा ऑडिट कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने हेतु सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।