Thursday , January 16 2025

सराहनीय कदम:सीएम योगी ने बढ़ाया मरीजो के लिए मदद को हाथ, 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की दी सहायता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों से आए  71 लोगों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 85 लाख 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है.

सीएम ने ये सहायता कैंसर, किडनी, हृदय, लिवर, ब्रेन ट्यूमर, एप्लास्टिक एनीमिया जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के मदद के  लिए स्वीकृत की है.

इसके साथ ही सीएम योगी द्वारा अब तक कुल 630 लोगों को 7 करोड़ 1 लाख 96 हजार रुपए की वित्तीय मदद दी जा चुकी है.

सरकार के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा जनपद महोबा के नूर मोहम्मद, बहराइच के छांगुर, हमीरपुर की प्रभारानी, गोरखपुर की अलका श्रीवास्तव, देवरिया के रामप्रवेश यादव, फिरोजाबाद के सर्वेश कुमार, इटावा के विनोद कुमार, जालौन की अर्चना को कैंसर के उपचार के लिए वित्तीय मदद दी है.