आज देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद ने संसद भवन में शपथ ली। संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जेएस खेहर ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। नए महामहिम कोविंद ने हिंदी में शपथ ली। इस मौके पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और भारत सरकार के प्रमुख असैनिक और सैनिक अधिकारी केंद्रीय कक्ष में मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद नये राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गयी। इसके बाद श्री कोविंद ने संसद को सम्बोधित किया।
https://youtu.be/oZ7Gn0zjDm8
- दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला राष्ट्रपति भवन की ओर जा रहा है.
- 12:36राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शपथ ग्रहण समारोह पूरा हुआ. अब नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके नए आवास 10 राजाजी मार्ग छोड़ने जाएंगे.
- 12:27हमारी सेना, पुलिस और किसान राष्ट्र की निर्माता है. वैज्ञानिक, शिक्षक, युवा और महिलाएं राष्ट्र की निर्माता हैं- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
- 12:24देश संस्कृति, परम्परा और अध्यात्म पर गर्व है- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
- 12:21
- 12:19विचारों का सम्मान लोकतंत्र की खूबी है. हमारी विविधता ही हमें महान बनाता है. हम बहुत अलग हैं लेकिन फिर भी एक है और एकजुट हैं- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद