Thursday , December 19 2024

टमाटर पर शुरू हुई सियायत, कांग्रेसियों ने उठाया मुद्दा

इलाहाबाद के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी करते हुए पीएम मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं पोस्टर में टमाटरों के साथ लगाई गई पीएम मोदी की तस्वीर के नीचे लिखा है. महंगी सब्जी, महंगी दाल, मोदी जी ने किया कमाल.

वहीं पोस्टर में लिखा है, टमाटर हुआ 120 रूपये किलो. पोस्टर में सबसे नीचे की लाइन में पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से लिखा गया है कि.”न खाऊंगा, न खाने दूंगा”. बता दें, कि पोस्टर के बीचो-बीच एक तराजू भी बनाया गया है, जिसमें टमाटर के ढेर को रूपयों की पोटली पर भारी पड़ते दिखाया गया है.

पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही राहुल-प्रियंका और सांसद प्रमोद तिवारी को भी जगह दी गई है. पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता हसीब अहमद ने बताया कि वह जल्द ही टमाटर के साथ बीजेपी नेताओं के घर पर प्रदर्शन करेंगे. इतना ही नहीं पोस्टर के जरिये उन्होंने मोदी सरकार पर टमाटरों का दाम कम करने की मांग की.

sabhar