Sunday , January 19 2025

शिक्षा मित्रो के आन्दोलन पर अखिलेश यादव सरकार को घेरा,कहा विकास करके दिखावो

प्रदेशभर में चल रहे शिक्षामित्रों के आंदोलन पर  पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा मित्र बड़े पैमाने पर आंदोलन में है और सरकार कह रही है की हमने उन्हें हवा दी है। मैंने हवा नही बल्कि राहत देने का काम किया था लेकिन ये योगी सरकार उनको पीटने का काम कर रही है। हमने तो अपनी सरकार के दौरान किसी घटना में मृत्यु अगर होती थी तो हमने बीस लाख देने का काम किया। जिन शिक्षामित्रों की मौत हो गई है उनको पचास लाख रुपए मिलना चाहिए।

इस सरकार ने योजनाओं से समाजवादी शब्द तो हटा दिया लेकिन हमारा नाम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से नही हटा सके। हमने 22 महीने में सड़क बनाई, आप के पास तो जादू भी है मंत्र भी आप 21 महीने में बना दो , बहस इस बात पर होनी चाहिए।

योगी सरकार रिवर फ़्रंट की जांच की बात कर रही है मैं कह रहा हूं कि आगे का काम तो पूरा करवा दो। अभी फ़व्वारा नही लगा है जब लग जाएगा तब सीबीआई वाले भी वहां दो घंटा बिताएँगे। अमेरिका की तारीफ़ मैं करूंगा क्योंकि वहां तरक़्क़ी इतनी है की हम सौ साल में भी पहुँच नही पाएंगे। तीन साल हो गए लेकिन पता नहीं कहा स्मार्ट सिटी बना रहे हैं। हम पूजा करते हैं लेकिन प्रचार नही करते लेकिन ये लोग पूजा को बेचते हैं।
अमेरिका में कोई जातपात नही इस लिए तरक़्क़ी हुई है। वो सच्चे समाजवादी होंगे जिसका हर जाति का एक मित्र हो। समाजवादी लोग आज संकल्प लें की एक एक समाजवादी सच्चा तब कहलाएगा जब उसका हर जाति का एक मित्र होगा। इस सरकार ने हमें बताया की हम बैकवर्ड हैं हां मैं भी मानता हूँ। लेकिन मैं बताऊंगा मैं सोच और काम में आप से ज़्यादा फ़ॉर्वर्ड हैं। आप के मंत्री ट्रांसफर पोस्टिंग में लगे हैं। सौ नम्बर पर भ्रष्टाचार बता रहे हैं। भाजपा वालों में जनता के बीच जाने की हिम्मत नही है।