देशभर में चोटी कटने की घटना जनता के साथ पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। चोटी काटने की घटना से महरूम रामगढ़ जिला भी अब इसकी जद में आ गया है। रामगढ़ जिला में पहली चोटी कटने की घटना भुरकुंडा थाना क्षेत्र में हुई है। शुक्रवार की सुबह करीब 3:00 बजे भुरकुंडा रिवर साइड क्रांति क्लब निवासी एक महिला की चोटी कट गई। इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि यह कोई टोना टोटका नहीं बल्कि एक कीड़े के काटने की वजह से होता है। हालांकि लोगों को थाना प्रभारी की यह बात गले नहीं उतर रही है।
दरअसल हुआ ये कि महिला की चोटी कटने के साथ ही महिला अचेत हो गई। घरवालों से होते हुए सूचना मोहल्ले में फैल गई। थोड़ी देर में भारी संख्या में लोग घर के पास जुट गए। कोई इसे किसी की शरारत तो कोई जादू टोना बताने लगा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भुरकुंडा थाना प्रभारी को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने लोगों को समझाया की चोटी कटने की यह घटना कोई जादू टोना या शरारत नहीं, बल्कि एक कीड़े के कारण होता है।
यह कीड़ा महिलाओं के बाल में चढ़कर उनके बाल काट देता है। जिससे थोड़ी देर के लिए महिला अचेत हो जाती है। थाना प्रभारी ने लोगों को उस कीड़े की तस्वीर भी दिखाई और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
आपको बता दें कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी समेत झारखंड में महिलाओं की चोटी कटने से दहशत फैली हुई है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली हरियाणा में कई मामले सामने आ चुके हैं।
छतरपुर की बुजुर्ग महिला की रात में कट गई चोटी
उधर गुरुवार को पलामू के छतरपुर प्रखंड के सड़मा गांव के बौरहवाखांड गांव निवासी बुजुर्ग महिला देवकली देवी की चोटी बुधवार की रात काट दी गई। उस समय वह सो रही थी। सुबह जगने पर सिर से चोटी गायब पाकर वह परेशान हो गई। कुछ ही देर में घटना की परिवार के सदस्यों से होकर पूरे गांव और क्षेत्र में फैल गई। काफी लोग देवकली को देखने बौरहवाखांड पहुंच गये। बकौल देवकली देवी रात में वह अक्सर उठा करती थी, लेकिन बुधवार की रात वह बेसुध सोयी रही। सुबह चोटी लपेटने के लिए सिर पर हाथ फेरा तो चोटी समेत सिर के बाल गायब थे। सिर भी भारी-भारी लग रहा है और चक्कर भी आ रहा है। देवकली के पति, बहू आदि भी घटना से सन्न हैं। घटना की सूचना के बाद दिन के करीब साढ़े नौ बजे घटना स्थल पर छतरपुर थाने के एसआई रामायण सिंह बल के साथ पहुंचे और मामले की तफ्तीश की।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि अफवाह का नाजायज फायदा उठाकर किसी ने वृद्ध महिला के साथ बदमाशी की है। मामले की सघन जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। पलामू एसपी इंद्रजीत महथा ने अफवाह को तूल नहीं देने का आग्रह किया है। एसडीपीओ संजय कुमार ने परिवार के सभी सदस्यों का बयान लेने और गहन जांच करने का निर्देश जांच पदाधिकारी को दिये जाने की बात कही। वहीं एसडीओ राजेश प्रजापति ने कहा है कि घटना से लोग दहशत में हैं। इधर बुजुर्ग महिला घर के जिस कमरे में सोयी थी, उसमें टीन की छोटी सी किवाड़ है। उसके बिस्तर या बिस्तर के नीचे भी कटे हुए बाल का कोई अंश नहीं मिला है।