Saturday , June 1 2024

बक्सर डीएम ने किया सुसाइड: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्‍हाट्सएेप के जरिए दी सूचना

बक्सर के डीएम और 2012 बैच के आईएएस मुकेश कुमार पांडेय ने गुरुवार शाम गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड से पहले पांडे ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्‍हाट्सएेप के जरिए इसकी सूचना दी थी.

इसके बाद दोस्त उन्हें दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली के मॉल में खोज रहे थे, लेकिन उन्होंने गाजियाबाद में सुसाइड कर लिया.

View image on TwitterView image on Twitter

देर रात घटनास्थल पर पहुंची मुकेश की पत्नी, सास, ससुर और साला बेसुध दिखे. सुसाइड का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.

View image on Twitter

वहीं ससुर ने रोते हुए कहा कि अगर पता होता कि दामाद इतना कायर है तो उससे कभी बेटी की शादी नहीं करते.