Sunday , January 19 2025

अभी-अभी: तीन तलाक पर बोले पीएम मोदी, मुस्लिम महिलाओं को…!

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के पांच में से तीन जजों द्वारा असंवैधानिक करार किए जाने के साथ ही लोगों ने इस फैसले पर खुशी जताई है। आम हो या खास हर आदमी ने सोशल मीडिया पर इस फैसले पर अपने-अपने ढंग से प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय ऐतिहासिक है। इससे मुस्लिम महिलाओं को बराबरी से जीने का हक मिलेगा। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।

तीन तालाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओ को मिली एतिहासिक जीत 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तीन तलाक पर सुप्रीमकोर्ट का निर्णय- मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमान पूर्ण एवं समानता के एक नए युग की शुरुआत है। यह मुस्लिम महिलाओं के समानता के अधिकार और संवैधानिक आधिकार की विजय है।

तीन तलाक पर सुप्रीमकोर्ट का निर्णय- मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमान पूर्ण एवं समानता के एक नए युग की शुरुआत। वहीं प्रमुख मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें कोर्ट के निर्णय का सम्मान करना चाहिए। हालांकि इस फैसले को जमीनी रूप से लागू करना काफी बड़ा कार्य होगा।

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस मामले पर न्याय मित्र नियुक्त किए गए सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह फैसला सच्चाई, वास्तविकता और सही फैसले को उजागर करता है। कोर्ट का फैसला बिलकुल सही है।