Saturday , January 18 2025

अभी-अभी: फिर हुआ एक और बड़ा दर्दनाक रेल हादसा टला …यात्रियों में मची अफरा-तफरी

यूपी में लगातार बढ़ रहे रेल हादसे के बाद भी रेलवे की लापरवाही और बदइंतजामी का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला हापुड़ का है जहां पर बुलंगशहर से दिल्ली जा रही शटल ट्रेन के आने से पहले अंडर पास पर ट्रेक से मिट्टी धंस गयी।

खुरजा मेरठ रेलवे ट्रैक पर हफ़िज़पुर के पास बनाए जा रहे अंडरपास के चलते ट्रैक मिट्टी में धंस गया। सुबह छह बजे ग्रामीणों ने जब देखा तो प्रधान हरेंद्र को जानकारी दी। जिसपर प्रधान ने कूछ ग्रामीणों से लाल कपड़ा दिखवाकर ट्रेन को रुकवाया ओर ट्रेक की मरम्मत करायी।

करीब 45 मिनट  से ज्यादा देर बाधित रहा बुलंदशहर खुर्जा ओर ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन का चालक उतरकर मौके पर पहुंचा जबकि आरपीएफ ओर पीडब्लूआइ के अधिकारी मौके पर पहुंच हुए है।