Monday , May 20 2024

यूपी: ब्लू व्हेल चैलेंज के जाल में फंसे छात्र को दोस्तों ने बचाया

कानपुर के बर्रा इलाके में एक छात्र जानलेवा ऑनलाइन गेम ‘ब्लू व्हेल’ की चपेट में आने से बच गया। मामले में स्कूल प्रशासन ने डीएम, एसएसपी समेत आला अधिकारियों को सूचना दी और छात्र को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल उसकी काउंसलिंग की जा रही है।

जरौली फेस-2 निवासी किशोर सरदार पटेल इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र है। शुक्रवार को वह कक्षा में गुमसुम बैठा था। इस बीच शिक्षक की नजर उस पर पड़ी तो उससे उदासी का कारण पूछा। छात्र काफी देर तक चुप्पी साधे रहा। इस बीच साथी छात्रों ने बताया कि वह ‘ब्लू व्हेल’ गेम खेल रहा था, तभी से वह ऐसे बैठा है। शिक्षक ने तलाशी ली तो उसके पास से एक कागज बरामद हुआ। उस पर ब्लू व्हेल का स्केच बना हुआ था।

यह गेम स्कूल के दूसरे बच्चे खेलते हैं 
पीड़ित छात्र ने बताया कि करीब दस दिन पहले उसे स्कूल के एक छात्र ने ही ब्लू व्हेल गेम के बारे में बताया था, तभी से उसने भी खेलना शुरू कर दिया। ऐसे मे पुलिस व स्कूल प्रशासन उन सभी छात्रों पर नजर बनाए हुए हैं, जो इस गेम को खेल रहे थे। उनके माता-पिता को भी जानकारी दे दी गई है।