Thursday , December 19 2024

बचत खाते से निकल गए ‌~1लाख 60हजार

मसौली : उतरपुरवा मजरे देवकहा निवासी रामनरेश के बैंक खाते से एक लाख साठ हजार रुपये निकल गए। पीड़ित के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रामनगर स्थित ब्रांच में खाता है। सात अगस्त की रात मोबाइल पर रुपये निकलने के मेसेज आए। बैंक पहुंचने पर पता चला कि रुपये खाते से ट्रांसफर होने के साथ ही एटीएम से निकाले भी गए हैं। पीड़ित के अनुसार किसी को भी कार्ड या खाते से संबंधित जानकारी नहीं दी थी। ऐसे में आशंका है कि बैंककर्मी की मिलीभगत से ही रुपये निकाले गए हैं। शिकायत पर एएसपी शशिकांत तिवारी ने साइबर सेल को जांच सौंपी है।