Thursday , January 16 2025

रोडवेज बस व बाइक में टक्कर, तीन की मौत

रोडवेज बस व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। रोड पर लाशें पड़ी होने से लखनऊ-बहराइच हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटवाया इसके बाद आवागमन बहाल हुआ।
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम नथुआपुर शुकलनपुरवा निवासी  अनिल कुमार शुक्ल पुत्र दिनेश, कोतवाली देहात के ग्राम भिरवा निवासी सोनू यादव पुत्र पलटू राम व मोहम्मदनगर डीह निवासी श्याम पुत्र सियाराम बुधवार की सुबह एक ही बाइक से बहराइच आ रहे थे। गोलवाघाट पुल पर बने गड्ढे की वजह से बाइक लखनऊ की ओर जा रही रोडवेज बस से टकरा गई। इस हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई। तीनों लाशों के रोड पर पड़े होने की वजह से हाईवे पर जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने तीनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लगभग 20 मिनट बाद इस पुल से आवागमन बहाल हुआ। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक को पुलिस कोतवाली देहात ले गई है। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग गया।