Thursday , January 16 2025

वीडियो : भोजपुरी गाना जो बदल देगी आपकी सोच

भोजपुरी का ये गीत अपने आप में  अनूठा है. कोई पहली बार सुनेगा तो ऐसा लगेगा जैसे टिपिकल भोजपुरी नहीं सुन रहा हो. जिन ट्रेंडी गीतों से लोग भोजपुरी को लेकर पूर्वाग्रह बना चुके हैं, ये उनसे एकदम अलग है. गैंग्स आफ वासेपुर और मसान फेम सत्यकाम आनंद (जेपी सिंह) और उनकी टीम ने मिलकर इसे तैयार किया है. ये टीम भोजपुरी से फूहड़ता और अश्लीलता को खत्म करने के लिए अम्बा (अश्लीलता मुक्त भोजपुरी एसोसिएशन) नाम की  एक संस्था के तहत अभियान भी चला रही है. जैसा गाने को सुनने के बाद दूसरों को लग रहा है, शायद वैसा ही आपको भी लगेगा. भोजपुरी ऐसी भी है. जरा गाना सुनिए तो..