Saturday , November 23 2024

गुजरात और हिमाचल के नतीजों पर राहुल ने कहा, ‘संतुष्ट हूं निराश नहीं’

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहे हैं. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है. नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वे ‘संतुष्ट’ हैं ‘निराश’ नहीं.

राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने संसद में जाते हुए चुनाव से जुड़े सवालों को टाल दिया. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी बहुमत की तरफ है. हालांकि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बीजेपी से आगे दिखाया गया था. लेकिन बाद में बीजेपी ने बढ़त हासिल कर ली.

गुजरात चुनाव में कांग्रेस के ज्यादातर दिग्गज नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा है. हालांकि कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले बेहतर रहा है. लोकसभा चुनावों में गुजरात के सभी 26 सीटें बीजेपी के खाते में चली गई. इस बार बीजेपी को जीत मिली है लेकिन जीतने का मार्जिन कम हो गया है.