Thursday , January 16 2025

सेवई में चोरो ने बैरिकेटिंग और ताला तोड़कर उठा ले गए सरिया

थाना पीजीआई अंतर्गत सेवईं गांव स्थित एक निजी डवलपर कम्पनी की कैम्पस से शुक्रवार की रात चोरी हो गई। चोरों ने कैम्पस में रखे 150 बोरी सीमेंट, 10 कुंतल सरिया व अन्य सामान चुरा लिया।

घटना की जानकारी शनिवार की सुबह जब लेबर काम पर लौटे तो हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के संबंध में कम्पनी के प्रबंधक सुशान्त तिवारी ने बताया कि मिनी टाउनशिप में निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी के मद्देनजर परिसर में बिल्डिंग मैटेरियल रखे गए थे।शुक्रवार की रात जब साइट से सभी लोग बंद करके चले गए ।

रात को किसी समय चोर लोहे की पाईप की कटीले तार को  तोड़कर परिसर में रखे सामानों को चुरा ले गए। शनिवार की सुबह निर्माण सामग्री नही होने से कार्य करने पहुंचे मजदूरों के होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी वृंदावन ने घटना की जाँच शुरू कर दी है।