Thursday , January 16 2025

UP Board Results 2018: इंटर में रजनीश, आकाश संयुक्त रूप से टॉपर, हाईस्कूल में अंजली वर्मा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने आज दिन में 12:30 बजे 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा के नतीजा घोषित कर दिया। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 व इंटर का 72.43 फीसदी रहा है। हाईस्कूल में 1062 बालक व 787 बालिकाओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया है।माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने इस बार भी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे एक ही दिन जारी करने का फैसला किया ।

यूपी बोर्ड के मुख्यालय इलाहाबाद में बोर्ड के सभापति डॉ अवध नरेश शर्मा ने नतीजा घोषित कर दिया।इंटरमीडिएट में दो छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इनमें फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य ने 500 में से 466 नंबर हासिल कर 93.20 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। हाईस्कूल में इलाहबाद के शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजलि वर्मा ने टॉप किया। अंजलि को 96.33 अंक मिले हैं। हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर यशस्वी विकास वीआइएम आई कालेज चौक फतेहपुर के है। हाईस्कूल में तीसरे नंबर पर विनय कुमार वर्मा सीतापुर व शनी वर्मा गोंडा की रहने वाली है  ।

इंटर में फतेहपुर गोपाल गंज के सर्वोदय इंटर कालेज के रजनीश शुक्ला ने टॉप किया है। रजनीश शुक्ल को 93.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। इंटर में फतेहपुर के रजनीश शुक्ल के साथ बाराबंकी के आकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इंटर में दूसरे स्थान पर गाजीपुर की अनन्या राय हैं।

हाई स्कूल में यह हैं पांच टॉपर्स

हाईस्कूल में इलाहबाद के शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजलि वर्मा ने टॉप किया। अंजलि को 96.33 अंक मिले हैं। अंजलि को 600 में से 578 अंक मिले हैं।