Sunday , December 29 2024

ब्रिटेन में भारतीय मूल के सबसे कम उम्र का लड़का बना अकाउंटेंट

ब्रिटेन में भारतीय मूल के रनवीर सिंह ने सबसे कम उम्र में मात्र (१५साल ) अकाउंटेंट बन कर अपना अपने माता पिता सहित पुरे भारत का नाम रोशन किया रनवीर ने अपने स्कूल की पढाई के दौरान ही अपनी अकाउंटेंसी की कंपनी स्थापित कर दी है| रनवीर अपनी २५ साल की उम्र तक करोड़पति बनने का लक्छ्य रखे है | रनवीर का कहना है एक १५ साल का युवा उद्यमी एक शानदार जीवन जी रहा है | रनवीर के दोस्तों का कहना है की वे पहले से ही अकॉउंटेंट (वित्तीय सलाहकार ) बनना तै कर चुके थे |ताकि वे अपने सपनो का रोजगार सुरु करने की चाह रखने वाले युवाओ की मदत कर सके | रनवीर अपना काम घर से ही करते है | उनके पिता अमन सिंह संधू (५०वर्ष ) पेसे से बिल्डर है | रनवीर की हमेशा से ख्वाइस रही है की मै खूब पैसे कमाऊ| और अपने सपनो को पूरा करू और अपने माता पिता की सहायता करू और अपने व्यवसाय को अंतरास्ट्रीय स्तर पर फैलाऊ और खूब पैसे कमाऊ