Sunday , December 29 2024

फिर सामने आई मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्‍वीर, बेहतर जिंदगी की चाह में मिली मौत

रियो ग्रांड नदी पर मिले दो शरणार्थियो के सवो ने शरणार्थियो के बदतर हालत को दुनिया के सामने ला कर रख दिया है |                                    मैक्सिको बॉर्डर पर अमेरिकी फौज की तैनाती और शरणार्थियों के प्रति राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का सख्‍त रवैया एक बार फिर से सवालों के घेरे में है। इसकी वजह बनी है एक दिल दहला देने वाली तस्‍वीर। यह तस्‍वीर एक पिता और उसकी दो वर्ष की बेटी की है जिनका शव अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर की रियो ग्रांडे नदी के किनारे पर मिला है। पिता का नाम ऑस्कर अल्बर्टो मार्टिनेज रमिरेज और बेटी का नाम वालेरिया बताया जा रहा है। मैक्सिको के एक अखबार ने इन दोनों के शवों की फोटो जारी की है। यह अल सल्‍वाडोर के बताए जा रहे हैं। इस तस्‍वीर ने शरणार्थियों पर विश्‍व की चिंता को जगजाहिर कर दिया है। इसके साथ ही इस तस्‍वीर ने तीन साल के एलन कुर्दी की भी याद को ताजा कर दिया है, जिसका शव 2015 में तुर्की के समुद्री किनारे पर मिला था। इस तस्‍वीर के सामने आने के बाद पूरी दुनिया से शरणार्थियों के प्रति नरम रुख बरतने की अपील की गई थी। संयुक्‍त राष्‍ट्र में भी इसकी गूंज सुनाई दी थी। ऐसा ही इस बार देखा जा रहा है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि इसी नदी के किनारे पर यूएस बॉर्डर पेट्रोल को दो दिन पहले भी चार शव मिले थे। इनमें से तीन बच्‍चों के शव थे जबकि एक 20 वर्षीय महिला का था।

ट्रंप का सख्‍त रवैया

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मैक्सिको ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से अवैध तरीके से अमेरिका आ रहे शरणार्थियों के प्रति बेहद सख्‍त रवैया अपनाया है। मैक्सिको पर तो उन्‍होंने पूरे बॉर्डर पर दीवार बनाने और फौज को लगाने जैसा बड़ा कदम उठाया है। शरणार्थियों के प्रति उनकी सख्‍ती का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बॉर्डर पर दीवार बनाने के चलते अमेरिका में कई दिनों तक शटडाउन तक रहा था। यूएस बॉर्डर पुलिस के मुताबिक पिछले साल यहां करीब 283 शरणार्थियों की मौत हो गई थी। अखबार ला जोर्नडा की खबर के अनुसार, 23 वर्षीय ऑस्कर अलबर्टो मार्टिनेज रमिरेज शरण पाने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के सामने खुद को पेश करने में असमर्थ था। हताशा में वह अपनी बेटी वेलेरिया के साथ रविवार को नदी में उतर गया।

बेहतर जिंदगी की चाह में उठाया खतरनाक कदम

रियो ग्रांडे नदी के तट पर मिले दो शवों की बात करें तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अल्‍बर्टो भी लाखों लोगों की ही तरह अपने और अपनी बेटी के लिए बेहतर जिंदगी का सपना लेकर नदी से सीमा पार करने का खतरनाक कदम उठाया होगा। जो तस्‍वीर सामने आई है उसमें पिता ने बच्‍ची को अपनी टीशर्ट में लिपटाया हुआ है। माना जा रहा है कि पिता ने अपनी बच्‍ची को बचाने की कोशिश और उसको अपने से दूर न होने की कोशिश के मद्देरनजर ऐसा किया होगा। मुमकिन है उसको डर इस बात का भी डर सता रहा हो कि कहीं किसी वजह से उसकी बेटी नदी के बहाव में उससे अलग न हो जाए। लेकिन इन दोनों की ही किस्‍मत एलन की तरह अच्‍छी नहीं निकली और बेहतर जिंदगी की चाह में दोनों को मौत के मुंह में धकेल दिया।